सेंचुरी प्लाइबोर्ड गैबॉन एसईजेड में फेस वीनियर निर्माण सुविधा स्थापित करने जा रहा है। कंपनी ने लकड़ी उत्पादों के विनिर्माण और व्यापार के लिए ‘सेंचुरी गैबॉन’ के नाम का अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्थापित किया है। सेंचुरी प्लाइबोर्ड के चेयरमैन श्री सज्जन भजंका ने एक टीवी समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि हम फेस विनीयर के निर्माण के लिए गैबॉन एसईजेड में प्लांट की स्थापना कर रहे हैं। हालांकि यहां का निवेश इस पूरे उद्योग में हमारे द्वारा किये गये कुल निवेश की तुलना में बहुत कम है।
Read Full Article:- http://www.plyreporter.com/article/40746/century-gabon-operation-to-start-production-in-six-months

No comments:
Post a Comment