Saturday 7 September 2019

लकड़ी की बढ़ती कीमतों के बीच इम्पोर्टेड लॉग और कोर की तलाश जारी



पोपलर की कीमतें 1000 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच चुकी है, जिससे प्लाइवुड, पार्टिकल बोर्ड और एमडीएफ उत्पादकों की कीमतों पर इसका प्रभाव देखा जा रहा हैं। लेकिन इससे प्लाइवुड उद्योग सबसे अधिक प्रभावित हो रहा हैं, क्योंकि कोर विनियर काफी हद तक 16 इंच से अधिक गोलाई वाले लॉग या बेहतर लॉग स्टेम से प्राप्त होते हैं। बेहतर आकार और अच्छी गुणवत्ता वाले लॉग की कीमतें तेजी से बढ़ी है, जो प्लाइवुड मैन्यूफैक्चरर्स को उचित बिक्री मूल्य पर उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। इसलिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के प्लाइवुड उत्पादकों का एक हिस्सा यूकेलिप्टस कोर विनियर के इस्तेमाल की तरफ शिफ्ट हो गये हैं, लेकिन यूकेलिप्ट्स की बढ़ती मांग इसकी कीमतों को निरंतर उपर बढ़ा रही है।

Read Full Article:- https://www.plyreporter.com/article/51114/searching-for-imported-logs-and-cores-amid-rising-wood-prices

No comments:

Post a Comment

The Fate of Genuine Is 710 Grade Plywood Is Back - Rajiv Parashar, Editor, Ply Reporter

The Indian plywood Industry suddenly begin to love genuine PF after tightening by the Govt. to curb use of agriculture grade urea for making...