मीडियम डेंसिटी फाइबर बोर्ड (एमडीएफ) समेत विभिन्न तरह के वुड पैनल उत्पादों का निर्माण करने वाली देश की अग्रणी कंपनी ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वुड पैनलिंग और सरफेस इंडस्ट्री में इनोवेशन लाने के लिए फिर एक बार प्रतिबद्धता जतायी है। उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश में स्थापित अपने अत्याधुनिक तकनीक और विनिर्माण सुविधाओं से युक्त सयंत्रों के जरिये ग्रीनपैनल अपने ग्राहकों समेत पूरे बाजार के लिये कई तरह के इनोवेटिव उत्पाद पेश कर रहा है। इनोवेशन के साथ ग्राहक और बाजार के प्रति अपनी प्रतिबद्धत्ता पर केंद्रित रहते हुए कंपनी एमडीएफ के साथ-साथ वुड पैनल उद्योग में नई क्रांति लाने में भी सफल रही है। बाजार में बड़ी हिस्सेदारी के साथ एक विश्वसनीय ब्रांड होने के नाते ग्रीनपैनल अपने एमडीएफ में असीमित इंटीरियर सोल्यूशंस और एप्लीकेशंस मुहैया करा रही है।
Read Full Article:- https://www.plyreporter.com/article/51104/greenpanel-industries-redefine-its-commitment-to-innovation-in-the-wood-panelling-and-surface-enhancement