उत्तर भारत में लकड़ी की बढ़ती कीमतों ने प्लाइवुड उद्योग में कहर पैदा कर दिया है, और हर किसी ने कोर विनियर की बढ़ती लागत के चलते इनपुट कॉस्ट और प्रॉफिट मार्जिन का विश्लेषण करना शुरू कर दिया है। हमारे यमुनानगर संवाददाता ने बताया कि अध्िा काश किराए पर चल रही प्लाइवुड मैन्यूफैक्चरिंग इकाइयां शाॅर्ट नोटिस पर अपना परिचालन बंद कर दिया है। लीज पर चल रही फैक्ट्रियां भी तैयार माल की कीमत के एवज में मैन्यूफैक्चरिंग इनपुट कॉस्ट की गणना कर रहे हैं और इस लाइन से बाहर निकल रहे हैं।
Read Full Article:- http://www.plyreporter.com/article/20204/rentedleased-ply-units-close-down-in-north