भारत में प्लाइवुड मैन्यूफैक्चरिंग के लिए विनियर कम्पोजिंग मशीनें नई नहीं हैं। विभिन्न प्रतिष्ठानों ने ताइवान, चीन आदि से आयातित कोर कम्पोज़र मशीन लगा रखी हैं। शुरू में कंपोजरों में कीमतें, आपरेटरों के कौशल, रखरखाव आदि से संबंधित कई तरह की खामियां थी, जो वांछित परिणाम नहीं देते थे, लेकिन इन मशीनों को भारत में इसके संचालन के अनुसार ठीक किया गया और बाद में अपनाया गया।
Read Full Article:- http://www.plyreporter.com/article/40765/core-veneer-composer-is-the-need-of-the-hour

No comments:
Post a Comment